बोर्ड परीक्षाएं नजदीक बिजली की आंख मिचोली से छात्रों की पढ़ाई हो रही चौपट
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की आंख मिचोली से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती की समस्या से नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक में बड़े पैमाने पर रोस्टिंग कटौती की जा रही है। इस मौसम में गांवो में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित रोस्टिंग कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित रोस्टिंग कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है बिजली की इस आंख मिचौली के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है।लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। उधर, ग्रामीणों में तारों के मकड़ जाल से होने वाले फाल्ट से लोग परेशान हैं। इस पर विजली विभाग कार्यलय का कहना है कि ऊपर से रोस्टिंग की वजह से बिजली कटौती की जा रही है। स्थानीय बिजली घरों से कोई भी कटौती नहीं की जा रही है। अघोषित बिजली कटौती से किसानों को रवि की फसल की सिंचाई और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जब सर्दी के मौसम में बिजली का यह हाल है तो आने वाले गर्मी के समय में क्या हाल होगा लोगों के समझ से परे है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।