कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। सत्र 2024 -25 में बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी 25 में प्रस्तावित है। साथ ही बोर्ड एग्जाम भी फरवरी के लास्ट वीक से शुरू होने जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाएं को देखते हुए बोर्ड प्रयोगिक परीक्षाएं जनवरी में होनी है। इसको देखते हुए ब्लॉक के मुख्य नोडल विद्यालय राउमावि कुशलगढ़ में विज्ञान विषय के विद्यार्थियों की प्रायोगिक अभ्यास कार्य शुरू कर दिया गया है। रसायन विज्ञान के प्राध्यापक दिव्यांशु जैन के द्वारा शानदार बच्चों को स्लाइड बनाना, स्लाइड पर कवर स्लिप लगाना स्लाइड को कलर करना स्लाइड बनाने से पूर्व किस तरह से कट करना है उसके बारे में बच्चों को समझाते हुए शानदार तने की आंतरिक संरचना की स्लाइड तैयार की और बच्चों को तने के आंतरिक संरचना में पाए जाने वाले कोशिकाएं, जाइलम संरचना, कैंबियम ऊतकों के बारे में समझाते हुए शानदार कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी लाल सिंह मईडा ने प्रयोगशाला में उपकरणों को देखते हुए आवश्यक सामग्री हेतु सूची बनाकर के डिमांड करने हेतु कहा। साथ ही सभी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए प्रैक्टिकल में शत प्रतिशत उपस्थिति देते हुए खूब अभ्यास करें ताकि बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाओं से पहले सभी प्रकार के प्रायोगिक परीक्षण शानदार तरीके से बिना सहयोग के कर सकें ऐसा अभ्यास करने के लिए कहा।