क्षतिग्रस्त निर्माणाधीन पुलिया में जेई और ठेकेदार की जुगलबंदी चरम पर
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शिवराजपुर चौराहा से शंकरगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर सावित्री हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य सालों से जेई और ठेकेदार की जुगलबंदी से प्रगति पर है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन दोनों ने मिलकर भाजपा सरकार को बदनाम करने का मन बना लिया है जिससे इस पुलिया को अभी तक आवागमन के लिए चालू नहीं करवाया जा सका है।हाला कि प्रशासन ने लोगों को खतरे से सावधान किया है और उससे संबंधित बोर्ड भी सड़क किनारे लगा दिया है जिस पर लिखा है कि पुलिया का कार्य प्रगति पर है भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। साथ ही बड़े-बड़े पत्थर के सिला सड़क के आड़े तिरछे रखे गए हैं लेकिन हकीकत यह है कि इस मार्ग पर दिन-रात आराम से भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है लेकिन उन्हें रोकने वाला मौके पर कोई जिम्मेदार नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में भारी व ओवरलोड वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। आखिर सवाल यह उठता है कि किसके इशारे पर भारी वाहन आराम से फर्राटे भर रहे हैं जबकि प्रशासन ने चेतावनी का बोर्ड वहां लगा दिया है और भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। कभी किसी भी समय बड़ा हादसा होने से नकारा नहीं जा सकता है। जबकि अपने आप में यह बड़ा और अहम सवाल पूछती है क्षेत्र की जनता कि आखिर जिम्मेदार कौन।
![](https://aawazaapki.com/wp-content/uploads/2025/01/R.D.-Dwivedi-Co.-Editor-Prayagraj-U.P.jpg)
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।