भारी वाहन प्रवेश निषेध का बोर्ड लेकिन दिन रात भर रहे फर्राटे दे रहे हादसे का दावत

Support us By Sharing

क्षतिग्रस्त निर्माणाधीन पुलिया में जेई और ठेकेदार की जुगलबंदी चरम पर

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शिवराजपुर चौराहा से शंकरगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर सावित्री हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य सालों से जेई और ठेकेदार की जुगलबंदी से प्रगति पर है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन दोनों ने मिलकर भाजपा सरकार को बदनाम करने का मन बना लिया है जिससे इस पुलिया को अभी तक आवागमन के लिए चालू नहीं करवाया जा सका है।हाला कि प्रशासन ने लोगों को खतरे से सावधान किया है और उससे संबंधित बोर्ड भी सड़क किनारे लगा दिया है जिस पर लिखा है कि पुलिया का कार्य प्रगति पर है भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। साथ ही बड़े-बड़े पत्थर के सिला सड़क के आड़े तिरछे रखे गए हैं लेकिन हकीकत यह है कि इस मार्ग पर दिन-रात आराम से भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है लेकिन उन्हें रोकने वाला मौके पर कोई जिम्मेदार नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में भारी व ओवरलोड वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। आखिर सवाल यह उठता है कि किसके इशारे पर भारी वाहन आराम से फर्राटे भर रहे हैं जबकि प्रशासन ने चेतावनी का बोर्ड वहां लगा दिया है और भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। कभी किसी भी समय बड़ा हादसा होने से नकारा नहीं जा सकता है। जबकि अपने आप में यह बड़ा और अहम सवाल पूछती है क्षेत्र की जनता कि आखिर जिम्मेदार कौन।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!