कुशलगढ़|बांसवाड़ा 2 अप्रैल बुधवार, मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति तथा समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 अप्रैल आखातीज पर 7 जोड़े विवाह सूत्र मे बंधने जा रहे हे जिसका प्रथम न्योता/निमंत्रण आज 2 अप्रैल बुधवार को उदयपुर मे स्थित बोहरा गणेशजी मन्दिर में समाज के पदाधिकारी एवं जोड़ा देने वाले अभिभावकों ने सांय: साढ़े 6 बजे संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे दिया।समिति की महिला अध्यक्ष पूर्णिमा व्यास ने बताया कि विवाह मे जोड़ा देने वालों की बुकिंग 10 अप्रैल अन्तिम रखी गई है। विवाह मे सभी जोड़ों को 200 स्क्वेयर फीट कन्वर्ट प्लॉट, एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, सोने व चांदी की एक एक रकम, फर्निचर सामग्री, रसोई के बर्तन इत्यादि गिफ्ट उपहार स्वरुप दिये जाएंगे। विवाह मे मांस/मदिरा का सेवन करने वाले जोड़ों को बुकिंग से वंचित रखा जा रहा है। इस अवसर पर उदयपुर के जिला मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा के अनुसार 2 अप्रैल बुधवार को संत पालीवाल ने बोहरा गणेशजी के मन्दिर के बाहर प्रातः साढ़े 6 बजे से सांय: 8 बजे तक केनोपी लगा कर 400-500 लोगों को प्रचार प्रसार हेतु पेम्पलेट वितरण किये व काफी लोगों को प्रेरित किया। इनकी सेवाओं को नमन! तथा पूरे दिन मे रणधीर मिश्रा, जगदीश पालीवाल, भवानीशंकर पालीवाल,खेमराज मेनारिया,पुष्कर राव ने अपनी सेवायें केनोपी पर दी। 11 वे सामुहिक का न्योता देने के लिये शाम को 6 बजे सम्मिलित हुवे जो क्रमशः हे। विष्णुशंकर पालीवाल,पंकज जोशी,कैलाश जोशी,महेश जोशी,नरेश जोशी,ललित जोशी,हिमांशु जोशी,उपाध्यक्ष देवीलाल दाणा, फोटोग्राफर कनिष्क पालीवाल, नीलेश पालीवाल, प्रकाश भावसार, रामलाल नकवाल, हीरा भाई चंदानी, अर्जुन रंगवानी, कमलेश जैन, सुनील राठौर, देवीलाल नागदा, हिम्मतलाल नागदा,मांगीलाल नागदा,राकेश शाह,गोरी शंकर नागदा एवं युवा अध्यक्ष प्रवीण व्यास मौजूद रहे। उक्त जानकारी समिति के बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी ने दी।