Bonli : खरीद केंद्र पर तोल नहीं होने से किसान मायूस


बौली खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाओ का आलम- प्रदेश मंत्री मीणा

बौली-भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा ने आज बौली केवीएस पर लगे समर्थन मूल्य कांटे का पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया व्यवस्थाएं देखी और उच्च अधिकारी से बात की अब तक 1463 कट्टे चने की खरीद हुई है। 5 दिन से बारदाना नहीं होने के कारण किसानो की जीन्स नहीं तुल रही है। 100 मैसेज आए हुए हैं। लेकिन किसान चक्कर काट कर वापस चले जाते हैं। अभी तक एक कट्टा भी सरसों की खरीद नहीं हुई है।
किसानों ने बताया कि गिरदावरी नकल ऑनलाइन नहीं निकलने से तथा ऑफलाइन पटवारी द्वारा गिरदावरी देने से मना करने के कारण किसानों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण किसान मंडियों में आर्थिक शोषण का शिकार होता जा रहा है उम्मीद के अनुसार खरीद केंद्र पर माल की तुलाई नहीं होने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं। उपयुक्त छाया की व्यवस्था भी यहां पर नजर नहीं आ रही खरीद केंद्र प्रभारी भी मौके पर मौजूद नहीं मिला उच्च अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रार से दूरभाष पर बात कर तत्काल बारदाने की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। तथा तहसीलदार व उपखंड अधिकारी से बात कर ऑफलाइन गिरदावरी उपलब्ध करवाने की तथा खरीद केंद्र पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने का भी आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसहाय फागणा, महामंत्री गोविंद नारायण भदोरिया,मित्रपुरा भाजपा महामंत्री महेश शास्त्री, सोजी राम माली, मनराज मीणा, विशाल राजौरा सहित कई किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  जिला डाक अधीक्षक ने किया सूरौठ उपडाकघर का निरीक्षण

श्रद्धा ओम त्रिवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now