भाविप वीर शिवाजी शाखा एवं निम्बार्क सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित पुस्तक बैंक का किया पुनः शुभारंभ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा एवं निम्बार्क सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित पुस्तक बैंक का पुनः शुभारंभ किया गया। इस प्रकल्प के अंतर्गत किसी भी विद्यालय की पुरानी किताबें जमा कराई जा सकती हैं, और जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनकी अगली कक्षा की पुरानी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। यह प्रकल्प पिछले दो वर्षों से निरंतर जारी है। महंत मोहन शरण ने पुस्तक बैंक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं, यह प्रकल्प समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। राधेश्याम सोमानी, अध्यक्ष, निम्बार्क सेवा समिति ने कहा, ष्हमारा प्रयास है कि शिक्षा की अलख हर जरूरतमंद तक पहुंचे। समाज के सहयोग से यह प्रकल्प और विस्तृत होगा। भाविप वीर शिवाजी शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने कहा भारत विकास परिषद हमेशा समाज के कल्याण हेतु कार्यरत रहती है। पुस्तक बैंक, एक्यूप्रेशर शिविर और मेडिकल उपकरण बैंक हमारे सेवा प्रकल्पों का हिस्सा हैं। पुस्तक बैंक प्रभारी योगेश मित्तल ने बताया की इस पुस्तक बैंक का उद्देश्य शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि अपनी पुरानी किताबें इस बैंक में दान करें, ताकि यह सेवा अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंच सके। उद्घाटन समारोह में हर्ष राठी, कुंज चांडक, उमेश शर्मा, नवीन अग्रवाल, राजकुमार अचलिया, अशोक राठी, पुनीत भूतरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।