वेदांग संस्थान प्रयागराज द्वारा ग्रंथों का हुआ विमोचन
प्रयागराज। बुधवार को वेदांग संस्थान प्रयागराज द्वारा प्रकाशित पाठविधि तथा सम्पुट पाठविधान एवं पूजन सहित सुंदरकांड पुस्तिका का श्रीमद्भागवत तत्वामृतम् पुस्तिका का तथा त्रिपिंडी श्राद्ध पद्धति नामक ग्रंथ का विमोचन मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी अंतरराष्ट्रीय मूंछ नृत्य कलाकार के कर कमलों से श्रीकृष्णा कम्प्यूटर संस्थान के निदेशक ब्रह्मानंद मिश्र तथा अखिल भारतीय प्रयाग पंडित सभा के महासचिव पं श्यामशंकर शुक्ल के साथ किया गया। पार्श्व में त्रिपिंडी श्राद्ध पद्धति के लेखक डा राममिलन मिश्र ने उक्त किताबों को प्रदान करते हुए विमोचन कार्य सम्पन्न कराया तथा पुस्तकों का वितरण किया । त्रिपिंडी श्राद्ध एक ऐसी श्राद्ध है जिसको करने से सभी प्रकार की प्रेतबाधा नष्ट होती है इसमें सात्विक राजस तामस तीनों प्रकार के प्रेत मुक्त हो जाते हैं वर्तमान समय में समाज को इसकी बहुत आवश्यकता है,इस श्राद्ध को कोई भी बाल बृद्ध युवा जीवितपितृ वाले भी कर सकते हैं। सभी प्रकार की बाधाओं से निजात पाने में इसका प्रयोग सबको करना चाहिए।
विमोचन के समय हमारे संस्थान के वरिष्ठ संरक्षक डा बाबूलाल मिश्र पूर्व प्राचार्य महानिर्वाण वेद विद्यालय, शंभुनाथ त्रिपाठी अंशुल पूर्व प्राचार्य त्रिवेणी संस्कृत महाविद्यालय के साथ पं द्वारिका प्रसाद पांडेय वैदिक , ऋषि शुक्ला ,राजमणि त्रिपाठी,दीपू शुक्ला ,चूड़ामणि मिश्र , भानु त्रिपाठी तथा अखिल भारतीय प्रयाग पंडित सभा के अनेक विद्वान पंडित गण और कृष्णा कम्प्यूटर संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे, त्रिपिंडी श्राद्ध पद्धति के लेखक डा राममिलन मिश्र अध्यक्ष वेदांग संस्थान द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापित किया गया,विमोचन के बाद मिष्ठान्न वितरण किया गया।