पोषण एवं स्वच्छता दोनों ही व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़े पहलू: उप निदेशक हेमन्त सिंह

Support us By Sharing

स्वस्थ्य जीवन के लिए दिया स्वच्छता और उचित पोषण का संदेश

सवाई माधोपुर, 20 सितंबर। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा और सम्पूर्णता अभियान को लेकर शुक्रवार को चौथ का बरवाड़ा के ग्राम डेकवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक प्रियंका शर्मा और चौथ का बरवाड़ा के सीडीपी गौतम ऋषि मीणा ने पोषण माह और पोषण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरुआत की गई ताकि कुपोषण मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोरियों गर्भवती महिलाओं स्तनपान करने वाली माता बच्चों की पोषण स्थिति पर जोर देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने हेतु खनिज पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जो हमें मुख्य रूप से मांस, मछली, चिकन, दूध, दाल इत्यादि खाद्य पदार्थ को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए ताकि कुपोषण की समस्या को खत्म किया जा सके।
उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हेमंत सिंह ने कहा कि पोषण एवं स्वच्छता दोनों ही व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़े पहलू है। हमें इन दोनों पर ही ध्यान देना होगा तभी स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा और स्वस्थ परिवार होगा। अगर हम केवल पोषण पर ही ध्यान देंगे तो गंदगी के कारण बीमारियां फैलेंगी और बच्चे, बूढ़े और जवान सभी रोग ग्रस्त होंगे। इसलिए हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता को ईश्वर के निकट मानते हुए हमारे मोहल्ले, गांव, शहर व जिले को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
प्राचार्य रामावतार मीणा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के जनक के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और उनके दिनचर्या से हमें काफी सीखने को मिलता है। विद्यार्थी स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए अपने विद्यालय और गांव को स्वच्छ बनाने में अपना अनिवार्य योगदान दें।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचंद मीणा ने विभागीय गतिविधियों के अलावा केंद्र सरकार की ओर से आयोजित की विभिन्न कार्यक्रमों और अभियान की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता और मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण कैलाश मीणा द्वारा पोषण को लेकर पद दंगल गायन की प्रस्तुति दी गई। स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रस्ताविका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!