दोनों पक्षों ने कराया एक दूसरे पर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज


दोनों पक्षों ने कराया एक दूसरे पर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा ने अपने पिता के साथ थाने में उपस्थित होकर नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्रयास करने व अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में नाबालिग 17 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह कुछ दिन पहले विद्यालय जा रही थी इसी दौरान आरोपी किरोड़ी लाल मीणा निवासी झनूण ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की एवं अश्लील वीडियो बना लिया एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान करता है एवं छोटे भाई को भी करने की धमकी देता है वह विवाह करने का दबाव बनाता है पीड़िता ने बताया कि 29 अगस्त को वह भैंस चराने गई थी इसी दौरान आरोपी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया तब वह चिल्लाई तो बड़ी मम्मी मौके पर पहुंची तो आरोपी भागगया। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में दोनों पक्षों के परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ दुष्कर्म करने के प्रयास जैसे मामले दर्ज कराए हैं प्रथम दृष्टिया में सामने आया है कि दोनों आपस में एक दूसरे के आमने-सामने पड़ोसी हैं और इन लोगों के बीच पुराना विवाद चल रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरू कर दिया एवं दुष्कर्म करने के प्रयास जैसे अगर मामले झूठे पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now