ब्राह्मण समाज ने विभिन्न संगठनों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत सम्मान


ब्राह्मण समाज ने विभिन्न संगठनों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत सम्मान

बयाना, 14 जुलाई। ब्राह्मण समाज की ओर से कस्बे की शिव कॉलोनी में ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बल्देव तिवारी के नेतृत्व में समाज के विभिन्न संगठनों में नवनियुक्त हुए पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेंशनर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा रहे। जबकि अध्यक्षता दीनदयाल शर्मा महमदपुरा ने की। पार्षद दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विप्र सेवा युवा प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा और राष्ट्रीय परशुराम सेना की समस्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिला महामंत्री अमित लवानिया, जिला उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, दीपू पाराशर, दिनेश दत्तात्रेय, प्रवीन उपाध्याय, विपिन शर्मा अंतिम पाराशर, कृष्ण कुमार शास्त्री, चिराग कुम्भज का माला-साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा से ही समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। ऐसे में समाज के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन करें। वक्ताओं ने समाज की एकजुटता की बात कहते हुए समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा की। सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक आशीष सारस्वत, दिनेश शर्मा पार्षद, श्रीराम शर्मा एडवोकेट, गयालाल शर्मा एडवोकेट, राकेश शर्मा एडवोकेट, प्रकाश शर्मा स्टेनो, हीरालाल तिवारी, सुपेन्द्र उपाध्याय, कैलाश चरौरा आदि समाज के कई लोग मौजूद रहे। संचालन रामकिशोर रावत ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now