23 मार्च को नदबई में ब्राह्मण समाज की बैठक होगी आयोजित


अक्षय तृतीया पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा होगी तय

नदबई में आगामी 23 मार्च को ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। महामंत्री मदन मोहन उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि, 17 मार्च को तहसील अध्यक्ष लखन पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। आगामी बैठक में अक्षय तृतीया के अवसर पर अभिषेक कार्यक्रम आयोजित करने, कलश यात्रा एवं शोभायात्रा की तिथि तय करने, तथा अन्य धार्मिक आयोजनों के स्वरूप को अंतिम रूप देने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि आयोजनों को भव्य और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कार्यकारणी सहित समाज के गणमान्य लोग बैठक में भाग लेंगे। महामंत्री उपाध्याय ने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव और सहयोग दें, ताकि आयोजन को और अधिक दिव्य और भव्य बनाया जा सके। बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर आगामी कार्यक्रमों को सुनियोजित तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा।


यह भी पढ़ें :  विश्व साइकिल दिवस पर समीक्षा जैन ने चलाई 15 किमी साइकिल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now