कस्बा नदबई में आयोजित आत्म चिंतन शिविर में प्रदेश सहित जिले के ब्राह्मण समाज ने भरी हुंकार
कस्बा क्षेत्र में निकाली गई भव्य रैली के साथ एसआरपीजी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम
नदबई-राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में समाज का प्रदेश एवं जिला स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन कस्बे के खेडली रोड स्थित एसआरपीजी महाविद्यालय में आयोजित किया गया। ब्राह्मण समाज के जिला एवं प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सानिध्य में आयोजित चिंतन शिविर में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरप्रसाद शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं देवस्थान प्रन्यास बोर्ड के अध्यक्ष एसडी शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जैमिनी, रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड, रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक शर्मा, रोशनलाल, सुरजीत शर्मा,जतीश शर्मा, नितिन शर्मा एवं हेमंत शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। चिंतन शिविर से पूर्व कस्बे के गौरव पथ स्थित कुवंरगढा हनुमान मंदिर पर ब्राह्मण समाज के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर कस्बे के मुख्य बाजार से श्री परशुराम जी के उद्घोष के साथ भव्य रैली निकाली गई। जिसका समापन खेडली रोड स्थित एसआरपीजी महाविद्यालय में किया गया। रैली का कस्बे के प्रमुख सामाजिक संगठन एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिला एवं प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण समाज के आयोजित इस चिंतन शिविर में भरतपुर जिले के ब्राह्मण समाज सहित प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण समाज को जागरुक कर विधानसभा चुनाव 2023 में निर्णायक भूमिका अदा करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा में ब्रह्मानंद दाढ़ी वाला,डा० गोविन्द शर्मा,डोरी लाल शर्मा,रामगोपाल शर्मा,ताराचंद चिचाना, डॉ. सुरेंद्र शर्मा,गिर्राज बछामदी,सुनील पीढ़ी,डॉ महेश शर्मा,भगवान मकरंद,सोहनलाल प्रेम,लक्ष्मीकांत शर्मा, नीरज गौड,रमेश सहना,विष्णु भगवान शास्त्री,इंद्र मोहन शर्मा,महेश जती,उदयभान शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा गिरधारी तिवारी,मनोज भारद्वाज,यतीश शर्मा, श्याम सुंदर कटारा व बृजमोहन शर्मा द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए गए। कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय कटरा ने बताया कि आत्मचिंतन शिविर में विस्तार से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि दिसंबर 2023 के चुनाव में एकजुट होकर समाज को निर्णायक भूमिका में खड़ा किया जाएगा । जिसके लिए जिला एवं प्रदेश स्तर पर संचालित ब्राह्मण समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के ऊपर एक समन्वय समिति गठित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत टीम के सदस्य प्रत्येक तहसील में जाकर व्यापक रूप में कार्य करते हुए ब्राह्मण समाज के मतदाताओं का आगामी चुनाव में अपने वोट की ताकत को उचित स्थान पर करने के लिए ध्रुवीकरण किया जाने का बड़े स्तर पर कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्रारंभिक स्तर पर डोरी लाल शर्मा, ब्रह्मानंद दाढ़ी वाला व अजय कटारा को समन्वय समिति का सदस्य सर्व सहमति से निर्धारित किया गया। शीघ्र ही उक्त सदस्य प्रत्येक तहसील में जाकर सर्वमान्य सदस्यों का चयन करते हुए गरीब एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आवश्यक आरक्षण को 10 से 15% करवाने के लिए भी पुरजोर तरीक़े से कार्य करैगे। कार्यक्रम के अंत में समाज के प्रदेश एवं जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के बीच पूर्ण जोश एवं उत्साह के साथ चिंतन शिविर का समापन किया गया। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के नदबई तहसील अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, पूर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नदबई आरडी शर्मा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बौहरा,विजय शर्मा,त्रिलोक चंद्र शर्मा,मदन मोहन उपाध्याय,शशि कटारा,रघुवर उपाध्याय,नंद किशोर उपाध्याय,नत्थी लवानियां,हर्ष लवानियां,लक्ष्मण उपाध्याय,पंकज दुबे, खगेंद्र शर्मा,दिलीप शर्मा सहित समाज के समस्त वरिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
फोटो नदबई.
1. आत्म चिंतन शिविर में मौजूद ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता
P. D. Sharma