ब्राह्मण समाज को दिखानी पड़ेगी अपनी राजनीतिक ताकत, 14 प्रतिशत आरक्षण चाहिए-मिश्रा

Support us By Sharing

ब्राह्मण समाज को दिखानी पड़ेगी अपनी राजनीतिक ताकत, 14 प्रतिशत आरक्षण चाहिए-मिश्रा

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने भीलवाड़ा व गुलाबपुरा पहुंचे

भीलवाड़ा|सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा है कि ईडब्ल्यूएस को 14 फीसदी आरक्षण की मांग पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनावों में इडब्ल्यूएस को आरक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को अब अपनी राजनीतिक ताकत को दिखानी होगी। इसके लिए प्रत्येक सदस्य को जागरूक होना पड़ेगा।
पं. मिश्रा बुधवार को भीलवाड़ा में ब्राह्मण महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। बाद में गुलाबपुरा में भी समाज की सभा को संबोधित किया। इस दौरान मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों को विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में दोनों ही दल कांग्रेस व भाजपा टिकट दे यदि ब्राह्मण समाज की उपेक्षा की गई तो ब्राह्मणों को कठोर निर्णय लेना पड़ेगा।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ब्राह्मण समाज को अब अपनी राजनीतिक ताकत दिखानी पडगी। उन्होंने कहा कि आगामी तीन सितंबर को जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा की तरफ से ब्राह्मण महासंगम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महासंगम में राज्य की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के 51 हजार बूथों से दस-दस ब्राह्मण कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण विधायकों का प्रतिनिधित्व कम होने के मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कभी 180 में से 65 विधायक होते थे आज 17 भी नही है यह ब्राह्मणों के साथ अन्याय है। मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण किसी का विरोध नही करता लेकिन अपने हकों के लिए संघर्ष में भी पीछे नही रहेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह महासंगम इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इसी साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने वाले है। यह पहली बार होगा कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से ब्राह्मण समाज के लोगों को जयपुर बुलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण समाज के हितों सहित सामाजिक दृष्टि से संगठित ब्राह्मण सक्षम ब्राह्मण का संकल्प का शंखनाद होगा। मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज की एकजुटता के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढाना, एकमात्र उद्देश्य होगा। मुख्य एजेंडे के रूप में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिये जायेगें।
उन्होंने कहा कि महासभा ने समाज को एकजुट करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम हाथ में ले रखे है। जिसमें सामूहिक विवाहए सामूहिक उपनयन संस्कारए ज्योतिष कर्मकाण्ड शिविरए छात्रवृत्ति देने सहित अनेका अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिन्हे प्रत्येक गांव, तहसील तक पहुंचाया जाए, इस पर भी चर्चा होगी। साथ ही पुरे प्रदेश में ब्राह्मणों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढे, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजनीतिक आरक्षण भी हो, ये सब विषय भी इस महासंगम में रखे जायेगें।
इस बीच गुलाबपुरा में सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने आबादी के अनुपात में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। बैठक में मिश्रा ने ब्राह्मणों को दिए जा रहे ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को भी दूर करने की बात कही ।
बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ब्रजराजकृष्ण उपाध्याय ने सरकारों को ब्राह्मण एकता दिखाने के लिए 03 सितंबर को जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक होने के बाद भी ब्राह्मणों को उनका हक आज तक नही मिला । जिसके चलते ब्राह्मण पिछड़ा होता जा रहा है। ब्राह्मणों को अपने हक के लिए उन्हें भगवान परशुराम की याद दिलाना आवश्यक है।
इससे पूर्व अतिथियों का महासभा के प्रदेश महामंत्री पवन शर्मा, संभाग अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद व्यास, तहसील अध्यक्ष रामनारायण पुरोहित, नगर अध्यक्ष महावीर पांड्या, युवा अध्यक्ष हरीश शर्मा ने माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया एवं दोनों अतिथियों को भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट की।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *