बौंली, बामनवास।ब्रह्म समाज समिति बौंली नगर के अध्यक्ष राजकुमार तिवाडी ने समिति के कार्य संचालन हेतु प्रबंधन कार्यकारिणी गठित की है। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर राज्य किशोर जोशी, महामंत्री पद पर गोपाल लाल भारद्वाज एवं कोषाध्यक्ष पद पर शिवकुमार बुंदेला को शामिल किया गया है। मुख्य संरक्षक मंडल में बाबूलाल शर्मा, दशरथ राज उपाध्याय, राधा मोहन शर्मा, सीताराम बुंदेला व उमाशंकर पाठक को शामिल किया गया है। इसी प्रकार कार्यकारणी में 9 साधारण सदस्य एवं छह सम्मानीय सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।