डीग |शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पर गुरुवार को सरस डेयरी लिमिटेड प्रबंधक निर्देशक श्रुति भारद्वाज ने डीग पहुंचकर ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के दर्शन किए।इस दौरान मंदिर मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने मंदिर के इतिहास के बारें में जानकारी दी।
और ठाकुर जी की प्रसादी भेंट करते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रबंधन निर्देशक श्रुति भारद्वाज ने कहा कि बृज की भूमि बड़ी ही पवित्र है।बृज भूमि केबल तीर्थ क्षेत्र नहीं बल्कि संस्कृति की चिरन्तरता का ठोस सत्य है। हजारों सालों का इतिहास अपने अंक में समेटे ब्रज भूमि भारत की गहरी धार्मिक जड़ों का वट वृक्ष है। जिसकी कई शाखाएं-प्रशाखाएं फैली हैं। भौगोलिक दृष्टि से मानचित्र धरातल पर ब्रज नाम का कोई क्षेत्र नहीं है मगर सनातन मतावलम्बियों के हृदय में इसका वजूद है।
इस अवसर पर वैश्य सेवा संस्थान के महामंत्री अनिल बंसल, देवेंद्र बंसल मौजूद थे।