डॉ. चतुर्वेदी को ब्रज भूषण अवार्ड


डॉ. चतुर्वेदी को ब्रज भूषण अवार्ड

सवाई माधोपुर 16 नवम्बर। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को ब्रज भूषण अवार्ड – 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, फतेहाबाद, आगरा द्वारा दीपावली के अवसर पर आयोजित एक समारोह में उनको साहित्य सृजन, शिक्षण कार्य, शोध कार्य, कला एवं संस्कृति आदि क्षेत्रों में गौरवपूर्ण सेवा हेतु ब्रज भूषण अवार्ड – 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल 1963 को कोलारस (मध्य प्रदेश) में जन्मे डॉ. चतुर्वेदी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सवाई माधोपुर से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग के पद से सेवानिवृत्त हैं। डॉ. चतुर्वेदी राजस्थान भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं, भारतीय जनता पार्टी, सवाई माधोपुर के सदस्य जिला कार्यसमिति हैं इसके साथ ही डॉ. चतुर्वेदी अन्य अनेक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. चतुर्वेदी की 15 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। डॉ. चतुर्वेदी 17 शोधार्थियों के शोध निदेशक रहे हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने लगभग 150 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भागीदारी एवं पत्र वाचन किया है। डॉ. चतुर्वेदी को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 84 बार सम्मानित किया जा चुका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now