ह्रदयगति रूकने से ब्रजचौरासी कोस पदयात्री की मौत
कामां- श्रावण मास में चल रही ब्रज चौरासी कोस पदयात्रा के दौरान केदारनाथ धाम झिरी में एक पदयात्री की ह्रदयगति रूकने से मौत हो गई|
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई तहसील के तेवरी गांव निवासी मुन्नालाल पुत्र इमरत अपनी पत्नी सहित अन्य साथियों के साथ ब्रज चौरासी कोस यात्रा कर रहा था मृतक ने कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश से यूपी पहुंचने के बाद मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि से अपनी पदयात्रा शुरू की थी यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए रविवार को वह कामा क्षेत्र में केदारनाथ धाम झिरी पहुंचा था मुन्नालाल केदारनाथ धाम में पहाड़ पर स्थित भगवान शिव के दर्शन करने के लिए सीढ़ियां चढ रहा था इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई साथी यात्री उपचार के लिए उसे वहां उपचार के लिए मौजूद मोबाइल मेडिकल टीम के पास ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी घटना के बाद मृतक को एंबुलेंस की सहायता से कामां अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया उल्लेखनीय है कि ब्रज कोस यात्रा में अब तक कुल पांच पद यात्रियों की हर्दयगति रूकने से मौत हो चुकी है|