ब्रज की ऐतिहासिक पंचकोशी यात्रा का हुआ समापन
कामां आदि वृंदावन काम्यवन ब्रज की ऐतिहासिक पंचकोशी यात्रा का पांचवें दिवस हुआ समापन कस्बे में जगह-जगह यात्रा का हुआ स्वागत सम्मान पंचकोशी यात्रा में कस्बे के अलावा दूर-दराज से भारी संख्या में यात्रा करने के लिए श्रद्धालु शामिल हुए थे श्रद्धालुओं ने कस्बे के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करते हुए संगीत की धुन पर नाचते गाते आज श्याम सपने में आयो दही पी गयो सा र रा महिला व पुरूष राधा वल्लभ जी मंदिर पर पहुंचे और वहां कथा वाचक ने अलग-अलग मंदिर देवालयों व धार्मिक स्थलों का महात्मय सुनाया और श्रद्धालुओं ने पंचकोशी यात्रा में पांच दिवस सभी ज्ञात अज्ञात देवताओं की प्रदक्षिणा कर पुण्य लाभ लिया