सहकार दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मृतक कृषक की पत्नी को 10 लाख रुपये की सहायता राशि का वितरण लेम्पस टांडीबड़ी में शाखा प्रबंधक सीसीबी के हाथो हुआ


सज्जनगढ़| राज्य सरकार की सहकार दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सज्जनगढ़ उपखंड के ग्राम छियाखूंटा निवासी कृषक लालु पिता होमा की पत्नी को 10 लाख रुपये की बीमा सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। लालु टांडीबड़ी सहकारी समिति के सदस्य थे तथा जीविकोपार्जन हेतु अहमदाबाद, गुजरात में मजदूरी करने गए थे, जहां दुर्भाग्यवश एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। इस दुःखद घटना के बाद सहकारिता विभाग द्वारा मृतक की नामांकित पत्नी श्रीमती वाली को योजना के तहत बीमा लाभ दिलाने की प्रक्रिया पूरी की गई। सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सज्जनगढ़ शाखा की लेम्पस टांडीबड़ी में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों द्वारा उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर दी बांसवाड़ा सेन्ट्रल को ऑपरेटिव लिमिटेड शाखा सज्जनगढ़ के बैंक प्रबंधक अनुज मीणा, टांडीबड़ी लेम्पस के अध्यक्ष तोलसिंह, व्यवस्थापक नरेन्द्र पंचाल, राजेश पंचाल, ताज़हिंग पणदा, सरपंच बिजिया भाई एवं लेम्पस टांडीबड़ी के कृषक सहित सहकारी समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने योजना की जानकारी देते हुए अन्य कृषकों से भी सहकारिता से जुड़कर इस प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। सरकार की यह योजना ग्रामीण कृषकों और श्रमिकों के लिए संकट की घड़ी में एक बड़ा संबल बनकर उभर रही है। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now