बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117 वें स्थापना दिवस पर शाखा प्रबंधक शंकरगढ़ ने किया वृक्षारोपण


वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल धरोहर हैं जिनसे हमें मिलती है प्राण वायु ऑक्सीजन-शाखा प्रबंधक

प्रयागराज। आवाम को जीवन दायिनी(प्राण वायु) ऑक्सीजन की आने वाले दिनों में उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने एवं पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शंकरगढ़ शाखा प्रबंधक ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ कस्बे स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ प्रांगण में बृहद रूप से वृक्षारोपण करते हुए दर्जनों फलदार व छायादार वृक्षों को रोपित किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल धरोहर हैं जिनसे हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। जिससे उनका उपयोग उनकी आने वाली पीढ़ी कर सके। जिससे उन्हें आसानी से जीवन दायिनी (प्राण वायु) ऑक्सीजन मिल सके। उन्होंने वाटर कूलर भी कंपोजिट स्कूल में डोनेट किया। इस मौके पर अभिषेक कुमार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा, कौशलेश कुमार पांडे प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा, आशीष कुमार वर्मा, शिव अवतार खंड शिक्षाअधिकारी, वीरेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय, डॉ अनिल सिंह एमडीएम प्रखंड शंकरगढ़, जय सिंह उर्फ बबुल्ले, अनूप तिवारी, मनोज तिवारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now