भूमि का सीमांकन करने गए राजस्वकर्मियों व पुलिस टीम पर चले ईंट पत्थर


भूमि का सीमांकन करने गए राजस्वकर्मियों व पुलिस टीम पर चले ईंट पत्थर

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के गंगानगर फाफामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव शिवपुर में भूमि का सीमांकन करने पहुंचे राजस्वकर्मियों व पुलिस टीम पर एक पक्ष की ओर से ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जानकारी के मुताबिक शिवपुर गांव में लव कुश एवं राजेश्वर मिश्र के प्रार्थना पत्र पर परगना अधिकारी द्वारा गठित राजस्व टीम एवं पुलिस सोमवार को मौके पर भूमि का सीमांकन करने पहुंची। आरोप है कि राजकुमार पक्ष के लोग जिसमें अधिकतर महिलाएं थी ईंट पत्थर लेकर हमला बोल दिया। दो लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद विरोध करते हुए सड़क पर ईट पत्थर फेंक कर जाम लगा दिया गया। एसीपी थरवई जंग बहादुर यादव का कहना है कि आक्रोशित महिलाओं ने ईट पत्थर चलाते हुए रोड को जाम करने की कोशिश किया हमले की बात गलत है दो लोगों को हिरासत में लिया गया है लिखा पढ़ी की जा रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now