बच्चों के खिले चेहरे, सरकारी विद्यालय में बच्चों को बांटी स्कूली यूनिफॉर्म


बच्चों के खिले चेहरे , सरकारी विद्यालय में बच्चों को बांटी स्कूली यूनिफॉर्म

सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव नीमोदा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्कूल यूनिफार्म का निःशुल्क वितरण किया गया, तो बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाध्यापक तेजराम मीना एवं रक्तदाता कल्लू प्रजापति की अध्यक्षता में यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। वहीं शिक्षक महेश गहलोत एवं भगवान सहाय गुप्ता द्वारा राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई रक्तदाता कल्लू प्रजापति के द्वारा लोगों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में भेजने एवं आधार , जनाधार कार्ड को शीघ्र अपडेट करने को कहा, यूनिफॉर्म पाकर बालक बालिकाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.


यह भी पढ़ें :  11 सितम्बर को जायेगी डिग्गी की विशाल पदयात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now