बच्चों के खिले चेहरे , सरकारी विद्यालय में बच्चों को बांटी स्कूली यूनिफॉर्म
सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव नीमोदा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्कूल यूनिफार्म का निःशुल्क वितरण किया गया, तो बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाध्यापक तेजराम मीना एवं रक्तदाता कल्लू प्रजापति की अध्यक्षता में यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। वहीं शिक्षक महेश गहलोत एवं भगवान सहाय गुप्ता द्वारा राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई रक्तदाता कल्लू प्रजापति के द्वारा लोगों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में भेजने एवं आधार , जनाधार कार्ड को शीघ्र अपडेट करने को कहा, यूनिफॉर्म पाकर बालक बालिकाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।