राधे राधे की जयघोष से गूंजा बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग, बरस रहा भक्ति का रस


राधे राधे की जयघोष से गूंजा बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग,बरस रहा भक्ति का रस

कामां- पैरों मे छाले सिर पर वजन मुख से राधे-राधे श्याम मिला दे के जयघोषों के साथ अधिक मास की ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में पदयात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है पूरे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में भक्ति का रस बरस रहा है बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थलों पर बस एक ही जय घोष सुनाई देता है राधे राधे श्याम मिला दे और इसी के साथ यात्री अपने अगले पड़ाव स्थल की ओर बढ़ते हुए नजर आते हैं पुरषोतम मास की बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में भक्तो सैलाब देखने को मिल रहा है। रातदिन चलने वाली इस पदयात्रा में लाखों की संख्या में पदयात्री परिक्रमा दे रहे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में आने वाले पड़ाव स्थलों पर भामाशाहों सहित ग्रामीणों ने यात्रियों की सेवा के लिए पलक पांवडे बिछा रखे है। ग्रामीणों ने अपने अपने नौहरे व मकान यात्रियो के ठहरने के लिए खोल रखे है।कामा क्षेत्र के केदारनाथ मन्दिर, चामुण्डा माता मन्दिर, भोजनथाली गौशाला जयपुर महापड़ाव स्थल का रूप ले रखा है । पद यात्रियों की सेवा के लिए सामाजिक व स्वयंसेवी संस्था भी आगे बढ़कर सेवा कर रही हैं
बृज यात्रियों की सेवा के लिए भोजन से लेकर दवाई, पैरो में मेंहदी लगाने, चाय नास्ता के पद पद यात्रियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है बृज चौरासी परिक्रमा मार्ग में घेरे वाली चामड मंदिर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राधाशरण शर्मा, मंत्री मोतीलाल शर्मा व समाजसेवी खेमराज माथुर मातूकी वाले की देखरेख में 24 घंटे अखंड भंडारा व सेवा शिविर चल रहा है|
समाजसेवी खेमराज मातूकी वाले व महेश रायपुरिया ने बताया कि मंदिर पर दर्शन करने आने वाले यात्रियों के लिए सुबह बालभाग में चाय नाश्ता हलवा चना ,दोपहर को भोजन शाम को चाय बिस्कुट व रात्रि को भोजन प्रसाद की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है| पूरा परिक्रमा मार्ग राधे राधे के जयघोष से गूंज रहा है|
चामड माता मंदिर शिविर मे समाजसेवी खेमराज मातूकी वाले,महेश रायपुरिया, गिर्राज सोनी, सुनील तमोलिया, डॉली तमोलिया, कल्लू मातूकी वाले,खेमेन्द्र शर्मा , मोती पंडित जी मनोज गोयल गंगोरा वाले, सुरेश सोनी, बिशन मीणा, मुरारी मीणा दिन रात सेवा कर रहै है|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now