बृजेश बने भरतपुर संभाग के संयुक्त सचिव
सवाईमाधोपुर Iअखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष कै.सी. घुमरिया के निर्देशानुसार भरतपुर संभाग के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मीना की सहमति से बृजेश कुमार मीना जी को संभाग संयुक्त सचिव मनोनीत किया ।
इस अवसर पर पंकज मीणा ने बताया कि बृजेश कुमार युवा,ऊर्जावान मेहनती,लगनशील व्यक्ति है मीना पूर्व से ही अपने वर्ग के लोगो के हितों के लिए हमेशा लड़ते रहे है और आगे भी लड़ते रहेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे l
इस अवसर पर बृजेश कुमार मीना ने बताया की आमजन और समुदाय के समाजश्रेष्ठियों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों से शराब के ठेके बंद करने की पूर्ण कोशिश रहेगी क्योकि सबसे ज्यादा हमारा समाज ग्रामीण क्षेत्र में खुले ठेके की वजह से ही तबाह हो रहा है जिसको रोकने के लिए युवा वर्ग को प्रेरित कर उन्हे साथ लिया जाएगा l
इस अवसर पर शिवकेश मीणा,लक्ष्मीनारायण मीणा,मनोज मीणा,धनराज गल्लाना,कुवेर सिंह मीणा ने इस नियुक्ती पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के प्रेदेशाध्यक्ष के.सी.घुमरिया का आभार व्यक्त करते हुए बृजेश मीना को भरतपुर संभाग के संयुक्त सचिव बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की l

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।