बीआरकेजीबी गोट टेलेन्ट का आयोजन


सवाई माधोपुर 14 दिसम्बर। बीआरकेजीबी गोट टेलेन्ट के प्रथम संस्करण की सफलता के बाद स्टाफ़ के उत्साहवर्धक फीडबैक एवं भागीदारी के मध्येंज़र इस वर्ष भी बीआरकेजीबी गोट टेलेन्ट के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया गया।
इस चरण में क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर स्तर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ए के दुग्ग़ल एवं मुख्य प्रबंधक इक़बाल उस्मानी के नेतृत्व में विभिन्न सांस्कृतिक एवम् खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्टाफ़ सदस्यों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ साथ उनको ऊर्जावान एवम आत्मप्रबल बनाना है। क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर रहे विजेताओं का आगामी मुक़ाबला प्रधान कार्यालय स्तर पर बैंक के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के विजेता प्रतिभागियों के साथ किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now