बीआरकेजीबी का व्यवसायिक अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित


सवाई माधोपुर 18 जनवरी। बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से शनिवार 18 जनवरी को सवाई माधोपुर क्षेत्र में स्थित 74 शाखाओं के शाखा प्रबन्धको के साथ महाप्रबंधक वी.सी.जैन की उपस्थिति में व्यवसायिक अभिप्रेरणा कार्यक्रय का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं, शाखाओं की मुख्य व्यवसायिक मापदण्डो यथा जमाओं, बकाया अग्रिमों में वृद्धि, गैर निष्पादित खातों व अतिदेय खातों में वसूली की प्रगति की समीक्षा का रहा।
इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता बैंक के महाप्रबंधक वी.सी.जैन ने शाखा प्रबंधकों को प्रोत्साहित करते हुये सभी प्रमुख व्यवसायिक मापदण्डों में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आह्व्हान करने के साथ-साथ शाखा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने हेतु जोर दिया।
इस अवसर पर दिसम्बर 2024 त्रैमास में प्रमुख व्यवसायिक मापदण्डों में लक्ष्य प्राप्त करने वाली शाखाओं के शाखा प्रबंधको को सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक द्वारा बैठक में उत्कृष्ठ ग्राहक सेवा प्रदान करने के क्रम में बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि विकास संबंधी ऋण योजनाओं के साथ-साथ आवास, वाहन, व्यापार आदि संबंधी ऋण योजनाओं से शाखा क्षेत्र के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के पात्र ग्राहकों को लाभाविन्त करने का लक्ष्य दिया।
बैठक के आरम्भ में महाप्रबंधक एवं समस्त शाखा प्रबंधकों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक ए.के.दुग्गल ने वर्ष 2024-25 के तृतीय त्रैमास के दौरान सवाई माधोपुर क्षेत्र द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं कार्य निष्पादन का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होने प्रतिस्पर्धी युग में उत्कृष्ठ ग्राहक सेवा के साथ अपने बैंकिग दायित्वो के निर्वहन का आह्व्हान किया एवं आभार उप क्षेत्रीय प्रबन्धक इकबाल उस्मानी ने व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now