भाई ने बहन को सरेआम गोली मार कर उतारा मौत के घाट
प्रयागराज। शहर के एयरपोर्ट इलाके असरावल खुर्द में भाई ने अपनी ही सगी बहन को शादी से इनकार करने पर तमंचे से गोली मार दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया परिवार में मातम छा गया परिजन घटना को लेकर स्तब्ध रह गए। मिली जानकारी के मुताबिक असरावल खुर्द में आशीष नामक युवक ने अपनी ही सगी बहन शिवानी को शादी से इनकार करने पर तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बहन की शादी को लेकर घर में रोज दिन नोंक झोंक हुआ करती थी बुधवार को भी शादी को लेकर नोंक-झोंक शुरू हुई विवाद इतना आगे बढ़ गया कि गुस्साए भाई ने बहन शिवानी को गोलियों से भून दिया मौके पर ही शिवानी ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने हत्यारे भाई आशीष को तमंचे सहित गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार का कहना है कि परिवार में मृतक युवती शिवानी की शादी करने को लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता था बुधवार को भी शादी का विवाद हत्या का कारण बना आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।