पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की सरेआम चाकूओ से गोदकर निर्मम हत्या


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की सरेआम चाकूओ से गोदकर निर्मम हत्या

बौंली। क्षेत्र के पट्टीकला बामनवास उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को एक पूर्व एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष की सरेआम चाकूओ से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई‌ प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष रुकमकेश मीणा को तीन हमलावरों ने उस समय चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह एक धार्मिक कार्यक्रम में सहस्त्रघट अभिषेक में भाग लेने शिव मंदिर गए हुए थे इसी दौरान तीन युवकों ने रुकमकेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इस घटना को देखकर शिव मंदिर धार्मिक कार्यक्रम में खलबली एवं भगदड़ मच गई। सूचना पाकर बामनवास पुलिस मौके पर पहुंची एवं गंभीर घायल छात्र नेता को बामनवास चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से बामनवास में आक्रोश फैल गया एवं लोगों ने बाजार बंद करवा कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक संपत राम मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल बामनवास में कोई भी पुलिस अधिकारी इसकी जानकारी नहीं दे पा रहा है लेकिन मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा ही मिल सकता है एवं पुलिस को मुखबिर की सूचना पर हमलावरों का भी मालूम चल चुका है सूचना लिखे जाने तक ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now