स्‍कूलों की बदली समय सारणी हीट वे के मद्देनजर बीएसए ने लिया बड़ा फैसला


प्रयागराज। इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. भीषण गर्मी के चलते प्रयागराज के स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. प्रयागराज के सभी बोर्ड के स्‍कूल कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह आदेश सभी बोर्ड के स्‍कूलों के लिए है. इसका पालन न करने वाले स्‍कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.
बीएसए ने सभी बोर्ड को दिए निर्देश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, प्रयागराज में लगातार तापमान बढ़ रहा है. मंगलवार को सुबह ही तेज धूप निकली. तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. प्रयागराज में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. सभी बोर्ड के स्‍कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया गया है.
प्रयागराज का तापमान लगातार बढ़ रहा
मौसम विभाग की माने तो अप्रैल माह में अभी से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. आने वाले दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा. रात में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. प्रयागराज के लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ रहा है.10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह बाहर निकलने से मना किया है.
प्रमुख सचिव राजस्‍व ने भी दिए थे आदेश
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में ही राजस्‍व विभाग के प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेजकर स्‍कूलों को प्रात: कालीन सत्र की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने को कहा था. उन्‍होंने विशेष रूप से बुंदेलखंड और विंध्‍य क्षेत्र में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए स्‍कूलों को सुबह खोलने का आदेश दिया था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now