2 साल पहले स्थापित किया था बीएसएनएल टावर, अभी तक नहीं हुआ शुरू


डांग क्षेत्र के गांवों में चल रही है नेटवर्क समस्या 

सूरौठ। डांग क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ला में बीएसएनएल की ओर से 2 साल पहले स्थापित किए गए टावर को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। जिसके कारण डांग क्षेत्र के करीब 15 गांवों में नेटवर्क संबंधी समस्या चल रही है। गुर्जर महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष महाराज सिंह मावई सहित काफी लोगों ने बीएसएनएल के उच्च अधिकारियों से टावर को शुरू करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि डांग क्षेत्र के गांवों में नेटवर्क संबंधी समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए 2 साल पहले भारत संचार निगम लिमिटेड ने लाखों रुपए की लागत से गांव पीपलखेड़ला में बीएसएनएल टावर स्थापित किया था। बीएसएनएल अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक टावर शुरू नहीं हुआ है जिसके कारण गांव डाडा, ताली, पीपल खेडला, नवला पुरा सहित 15 गांवों में नेटवर्क संबंधी समस्या चल रही है। ग्रामीणों ने बीएसएनएल अधिकारियों से जल्द ही समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर संधू ने यूआईटी का किया दौरा, विकास कार्यों को लेकर ली समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now