बसपा सुप्रीमो मायावती आज नदबई, कृषि मंडी परिसर में होगी जनसभा


बसपा सुप्रीमो मायावती आज नदबई, कृषि मंडी परिसर में होगी जनसभा

नदबई, 16 नवम्बर। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी गांव-गांव जनसम्पर्क कर मतदाताओं को मनाने में जुट रहे तो स्टार प्रचारक भी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा आयोजित कर समर्थन मांग रहे। विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश के दौरे पर रहेंगी। इसी के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती की नदबई कृषि मंडी परिसर में जनसभा आयोजित होगी। जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम बाबा ने कृषि मंडी परिसर में स्थित सभास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही सभास्थल पर भीड़ जुडाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। प्रदेशाध्यक्ष ने पुलिस के अधिकारियों से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए भीड़ को व्यवस्थित करने वाहन पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। बाद में प्रदेशाध्यक्ष ने दोपहर 12 बजे बसपा सुप्रीमो को नदबई पहुंचने व नदबई सहित भरतपुर, कांमा, नगर, वैर, बयाना, डीग-कुम्हेर के बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेगी।

 


यह भी पढ़ें :  बालिकाओं को हैंडबॉल किट प्रदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now