बीटीएम कॉलोनी भी हुई राममय

Support us By Sharing

बीटीएम कॉलोनी भी हुई राममय

सज्जनगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। 22 जनवरी के ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पर्व पर जहाँ गांव गली शहर मे भव्य आयोजन हुए तो वही निजी उद्योग क्षेत्र रीको बाँसवाड़ा सिंटेक्स की बीटीएम स्टाफ कॉलोनी में भी राममय माहौल का उत्साह दिखा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कॉलोनी वासियो द्वारा उत्साह और उमंग की राम धुन पर नाच गायन हुआ जिसमें कॉलोनी वासियों ने अपने बालको को रामायण के पात्र बनाकर मंचन किया। इससे बाद वहां भगवान राम लक्ष्मण सीता हनुमान की सामूहिक झांकी निकालने के बाद कॉलोनी के घरों को सजावट के साथ रंगोलियां बनाकर रंग बिरंगी रोशनी ओर दीपोत्सव से सजाया गया और शाम को भजन कीर्तन कर महाप्रसाद वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमे मुख्य अतिथि प्रशांत जोशी और वैशाली जोशी ने राम के चरित्र का पाठ पढ़ाया एवम राम के आदर्शों पर चलने मर्यादा में रहने भगवान राम के व्यक्तित्व जैसा अनुसरण करने की बात कही..साथ ही समस्त कॉलोनी वासियो के साथ युवा मंडल के बद्रीप्रसाद रविन्द्र मनोज नितेश विशाल आनन्द मनीष सुरजीत सुरेन्द्र अनुज आदित्य विवेक नमन मयंक रिया कनन हरनी का विशेष योगदान रहा। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


Support us By Sharing