नवोदित प्रतिभाओं ने महावीर भक्ति की छेड़ी तान तो निर्णायकों के लिए मुश्किल हुआ चयन


भजन संध्या में प्रस्तुति चयन के लिए शांतिभवन में हुआ ऑडिशन टेस्ट

भीलवाड़ा।  सकल श्वेताम्बर जैन समाज भीलवाड़ा के तत्वावधान में श्रीमहावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजनों के तहत 20 अप्रेल को चित्रकूटधाम में होने वाली भजन संध्या में स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देने के लक्ष्य से रविवार को शांतिभवन के मोदी हॉल में ऑडिशन टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग में करीब तीन दर्जन नवोदित प्रतिभाओं ने महावीर भक्ति से ओतप्रोत भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी। प्रतिभाओं ने वीर प्रभु की भक्ति से ओतप्रोत ऐसी आकर्षक प्रस्तुतियां दी कि निर्णायक मण्डल के लिए दोनों वर्गो में श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करना कठिन हो गया। भजन संध्या के मंच पर स्थान बनाने की प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी थी कि दोनों वर्गो में प्रथम,द्वितीय ओर तृतीय का चयन करने के दौरान किसी-किसी स्थान पर एक से अधिक प्रतिभागी का चयन करना पड़ा। दोपहर 3 बजे से करीब दो घंटे तक चले ऑडिशन टेस्ट में पहले जूनियर (5 से 18 वर्ष तक) ओर बाद में सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायकों द्वारा तय परिणाम के अनुसार जूनियर वर्ग में प्रीत जैन प्रथम,दक्ष बड़ोला द्वितीय एवं सिद्धार्थ दुग्गड़, आर्यन हिंगड़ एवं जीविका चौरड़िया तृतीय रहे। इसी तरह सीनियर वर्ग में वर्षा बापना प्रथम, प्रफुल्ल नाहर एवं आयुष सुराणा द्वितीय एवं नयन सेठ तृतीय रहे। निर्णायक की भूमिका मशहूर संगीतज्ञ विद्याशंकर किन्नरिया, नवीन गन्धर्व एवं भजन गायक मनीष सोनी ने निभाई। समिति के संयोजक अनिल बुरड़ ने आभार जताते हुए कहा कि चयनित प्रतिभागी ऑडिशन में गाए भजन की प्रस्तुति चित्रकूटधाम के मंच पर हजारों श्रद्धालुओं के मध्य दे पाएंगे। ऑडिशन टेस्ट का संचालन भजन संध्या समिति के सह संयोजक प्रकाश पीपाड़ा एवं संदीप हिंगड़ ने किया। ऑडिशन टेस्ट की व्यवस्था ओर सफल बनाने में महावीर जयंति महोत्सव समिति के मुकनराज बोहरा, बाबूलाल सूरिया, रघुवीर भण्डारी, गणेश सुराना,मुकेश पोखरना,सरिता पोखरना,निलेश कांठेड़ आदि ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now