शाहपुरा-पेसवानी। शाहपुरा के विधायक डा. लालाराम बैरवा ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2025 देश के हर वर्ग के समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विधायक डा बैरवा ने कहा है कि इस बजट से राजस्थान को भी औद्योगिक क्रांति के रूप में नई पहचान मिलेगी। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे युवाओं को अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। कर में छूट देकर आम जनता को राहत प्रदान की गई है। साथ ही, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं।यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीब एवं मध्यम वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को समाहित करता है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और प्रत्येक व्यक्ति को निचले स्तर से उठाकर प्रथम पंक्ति में लाने का संकल्प लेता है।
विधायक डा बैरवा ने कहा है कि बजट में 12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन ₹75,000 है। लोन ₹5 करोड़ से बढ़ाकर ₹10 करोड़, स्टार्टअप के लिए ₹10 करोड़ से ₹20 करोड़ कर दिया है। सीनियर सिटीजन के लिए राहत देकर ब्याज पर छूट ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना में किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा ₹5 लाख हुई। मेडिकल क्षेत्र में सुधार कर अगले 5 वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटें, सेंटर के लिए ₹500 करोड़ दिये है। रोजगार एवं औद्योगिक विकास में लेदर उद्योग में 22 लाख नई नौकरियाँ, भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाने की योजना। शिक्षा में सुधार कर अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब, सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार कर सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित होंगे। जल जीवन मिशन में 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए बजट बढ़ाया गया। परिवहन सुविधा में 120 नए गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना, जिससे 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिलेगा।
विधायक बैरवा ने कहा है कि बजट 2025 आत्मनिर्भर भारत और सशक्त राजस्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। यह हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला बजट है, जो देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में मदद करेगा।