बजट सर्व र्स्पशी- मिलन पंडया


बांसवाड़ा|राज्य सरकार का सर्व समावेशी बजट है,और इसमें हर वर्ग के सपने पूरे होने की गारंटी है। डबल इंजन की सरकार राजस्थान को विकास के नए पथ पर लेकर जाएगी।भजनलाल सरकार के बजट के दायरे से कोई छूटा नहीं है । नारी शक्ति किसान और मध्यम वर्ग का बजट मे विशेष ख्याल रखा गया है। 5 साल में 4 लाख नौकरियों से युवा सशक्त होगा। संभाग स्तर पर खेलकूद प्रोत्साहन हेतु भी सरकार द्वारा योजना लाना बांसवाड़ा संभाग के युवाओं के लिए खेलकूद क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्धि होगी। मिलन पंडया जिला मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा बांसवाड़ा ने दी।


यह भी पढ़ें :  पवित्रमति माताजी के सानिध्य में नंदीश्वर दीप विधान का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now