सभापति बोले बजट 2025- 2026 राजस्थान के गांव, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समावेशक उत्थान में अतुलनीय भूमिका का निर्वहन करेगा
Rajastha Budget 2025: गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में आपणो अग्रणी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों पर “खुशहाल राजस्थान” की अमिट छाप अंकित करने वाले राजस्थान बजट 2025-26 प्रस्तुत करने हेतु माननीया वित्त मंत्री दिया कुमारी का हृदयतल से आभार।
प्रदेश के प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया यह बजट राजस्थान के गांव, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समावेशक उत्थान में अतुलनीय भूमिका का निर्वहन करेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि “अंत्योदय कल्याण” के मंत्र को सार्थक करने वाला राजस्थान का यह संवेदनशील और सर्वसमावेशी बजट जन जन की आशा और अपेक्षाओं को परिपूर्ण कर उनके जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुगम और समृद्धिमय बनाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।