राजस्थान के समग्र विकास को समर्पित बजट – बहेड़िया


राजस्थान के समग्र विकास को समर्पित बजट – बहेड़िया

भीलवाड़ा पेसवानी। राजस्थान विधानसभा में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि आम आदमी को समर्पित यह बजट सेवा, सम्मान और समृद्धि के संकल्प के साथ पेश किया। बजट का शीर्षक ‘‘आपणो अग्रणी राजस्थान’’ राज्य के विकास के मजबूत संकल्प को दिखाता है। वित्त मंत्री ने इसके लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास एवं सबका कल्याण करने की बात कही।

वित्तमंत्री दिया कुमारी ने महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, किसानों के साथ साथ शिक्षा, चिकित्सा, उद्यमिता, खेल, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, बिजली, जल व मूलभूत सुविधाओं को लेकर अनेक घोषणाएं की है। बजट से राजस्थान का समग्र विकास होगा एवं आम आदमी के संकल्प सिद्धी में परिवर्तित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान के इस बेहतरीन बजट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दियाकुमारी धन्यवाद के पात्र हैं ।


यह भी पढ़ें :  विद्यालय का आरपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now