मानगढ़ इकाई में बजट कार्यशाला का आयोजन
गांगड़तलाई, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: वागधारा संस्था के ब्लॉक गंगाड़तालाई के सालिया पंचायत में बजट के बारे में कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन के लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा एक दिवसीय बजट कार्यशाला का आयोजन किया गया | इसमें संगठन के सदस्यों को घरेलु एवं सरकारी बजट की सम्पूर्ण जानकारी दी गई | वाग्धारा संस्था के बजट विशेषज्ञ नागेन्द्र सिंह द्वारा कार्यशाला में उपस्थिति लोगो को बजट की महत्वता को समझाया गया |सरकारी बजट देश का बजट तैयार करने में कई स्त्रोतों से आने वाले पैसे और तरह-तरह के मदों में होने वाले खर्च की विस्तृत योजना पेश की जाती है और इसके साथ ही ये तय होता है कि जितने तरह के लोग है उतनी तरह की डिमांड होती है | कोई ज्यादा सब्सिडी चाहता है तो योजना के फायदे का लाभ सीधे लाभार्थी को मिले घरेलु बजट सरकारी बजट की तरह हर परिवार एवं व्यक्ति का सालाना बजट होता है | जिसमें पुरे साल की आमदनी के साथ खर्च का ध्यान रखे | इसके लिए बजट बनाना एवं केसे कहाँ कितना खर्च होगा | इसमें आम आदमी को वार्षिक बचत पता चल पता है इससे परिवार की बचत से आर्थिक स्थिति पर सीधा प्रभाव देखा जा सकता है साथ ही इस कार्यशाला से बजट कैसे बनाया जाता है बजट की मांग कैसे उठाया जाता है बताया गया साथ ही बजट आवंटन के समय किन किन मुद्दो पर कार्य होना चाहिए यह भी बताया गया इस कार्यशाला कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी भूमिका निभाई साथ ही संस्था के प्रशिक्षक नागेन्द्र सिंह, हेमंत आचार्य, यूनिट प्रभारी रोहित जैन, ब्लॉक अधिकारी कैलाश चन्द्र निनामा, दिनेश चन्द्र पटेल, गिरीश पटेल, मानशंकर निनामा एवं सभी सहजकर्ता उपस्थित रहे। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।