बिजली के खंभे से उतरे करंट के चपेट में आने से भैंस की मौत
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज पगवार में करंट उतरने से एक गर्भवती भैंस की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को रानीगंज पगुवार ग्राम सभा में लालू पुत्र मिठाई चौधरी अपनी भैंस को हमेशा की तरह आज भी चराने लेकर गए थे लेकिन भैंस चरा कर शाम को जब वापस घर लौट रहे थे तो रास्ते में लगे बिजली के खंभे में लगे स्टे तार में अचानक करंट उतर हुआ था जिसके चपेट में भैंस आ गई और उसकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि लल्लू चौधरी की भैंस के दूध से ही जीविकोपार्जन का स्रोत था भैंस के मौत से लल्लू के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।