रणथम्भौर परिधि क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण करने पर निर्माणाधीन भवन सीज
सवाई माधोपुर, 18 अगस्त। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को रणथम्भौर परिधि क्षेत्र में बिना अनुमति के हो रहे निर्माण कार्यो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन निर्माणाधीन भवनों को सीज किया ।
उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि रणथम्भौर रोड़ पर कुछ भवन मालिकों द्वारा बिना विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए कृषि भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन्हें कई बार नोटिस देकर इन भवनों के संचालकों को अवैध निर्माण नहीं करने को लेकर पाबंद भी किया गया था।
इसके बावजूद भी अवैध निर्माण की गतिविधियां जारी रखी गई। इस पर उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार चौधरी के निर्देश पर तहसीलदार मिथलेश शर्मा, गिरदावर और पटवारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तीन भवनों को सीज किया। इसके साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।