लूट का खुलासा नही होने पर सर्राफा व्यापारियों का पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा


सर्राफा संघ अध्यक्ष ने कहा- बदमाशों की गिरफ्तारी व लूट की बारदात का खुलासा नही होने पर होगा बाजार बंद

17 दिसम्बर को सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर दस लाख के सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी लूट का मामला

नदबई, 25 दिसम्बर।कस्बे में पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर दूर ही सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर 52 हजार की नगदी सहित करीब दस लाख के आभूषण लूट की बारदात का खुलासा नही होने पर बुधवार को सर्राफा संघ अध्यक्ष अजय सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस थाने में एकत्रित होकर पुलिस अधिकारियों पर औपचारिक जांच पडताल करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। वही, शीघ्र लूट की बारदात का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार नही होने पर बाजार बंद करने को कहा। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइस पर मामला शांत हो गया। इससे पहले निजी आवास पर सर्राफा संघ सदस्य व व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें सर्राफा संघ ने पीडित व्यापारी का सहयोग करते हुए धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बाद में सर्राफा संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस थाने में एकत्रित होकर पुलिस अधिकारियों की कार्य प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाते हुए जांच पडताल में लापरवाही का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि, 17 दिसम्बर की शाम कस्बा निवासी पीडित सर्राफा व्यापारी जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू सोनी पुत्र निरंजन सोनी, अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा। इसी दौरान पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर दूर ही अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक खडी करते हुए व्यापारी का रास्ता रोक लिया। बाद में व्यापारी से मारपीट करते हुए स्कूटी में रखे करीब पचास हजार की नगदी सहित करीब दस लाख रुपए के आभूषण रखे बैग को लेकर फरार हो गए। मामला दर्ज होने पर पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार करने को कहा। लेकिन, नौ दिन बाद भी लूट का खुलासा नही होने व अज्ञात बदमाशों का सुराग नही लगने पर सर्राफा संघ ने एक बार फिर स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बाजार बंद करने को कहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now