व्यापारियों ने सर्राफा बाजार बंद कर मुख्य बाजार में निकाला जुलूस,
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नदबई, 26 दिसम्बर।कस्बे में करीब दस दिन पहले पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर दूर ही सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर 52 हजार की नगदी सहित करीब दस लाख के आभूषण लूट की बारदात का खुलासा नही होने पर सर्राफा संघ अध्यक्ष अजय सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के बीच पुलिस थाना परिसर व सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वही, सर्राफा मार्केट बंद रखते हुए नारेबाजी के बीच मुख्य बाजार में जुलूस निकालते हुए नाराजगी जताई। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर व्यापारियों ने एकत्रित होते हुए करीब दस दिन बाद भी लूट की बारदात का खुलासा नही होने पर जांच प्रक्रिया में महज औपचारिकता बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारयों की निंदा की। बाद में सर्राफा व्यापारियों ने नदबई एसडीएम गंगाधर मीणा को ज्ञापन देते हुए लूट की बारदाता का खुलासा नही होने तक सर्राफा मार्केट बंद रखने को कहा।
उधर, सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर लूट एवं कबई में पांच मकानों से हुई चोरी की बारदात का खुलासा करने की मांग करते हुए सर्राफा प्रतिनिधीमंडल ने जिला एसपी से मुलाकात की। जिसमें व्यापारियों ने नदबई क्षेत्र में लगातार चोरी व लूट की बारदातों होने से आमजन में भय व्याप्त व अपराधियों के बुलन्द हौसले होने का आरोप लगाते हुए नदबई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बाद में जिला एसी मृदुल कच्छावा ने शीघ्र ही चोरी व लूट की बारदातों का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि, 17 दिसम्बर की शाम कस्बा निवासी पीडित सर्राफा व्यापारी जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू सोनी पुत्र निरंजन सोनी, अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा। इसी दौरान पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर दूर ही अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक खडी करते हुए व्यापारी का रास्ता रोक लिया। बाद में व्यापारी से मारपीट करते हुए स्कूटी में रखे करीब 52 हजार की नगदी सहित करीब दस लाख रुपए के आभूषण रखे बैग को लेकर फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा व अज्ञात बदमाशों का सुराग नही लगने पर सर्राफा संघ ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी के बीच प्रदर्शन करते हुए सर्राफा बाजार बंद करने का निर्णय लिया।