एसआरएन अस्पताल के डॉक्टरों की दबंगई,तीमारदार को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा
प्रयागराज।प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ताजा मामला सामने आया है तीमारदार को डॉक्टरों ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की है मरीजों ने बताया कि यहां अक्सर डॉक्टरों से सवाल करने पर वह मरीज और उनके तीमारदार की पिटाई करते हैं एसआरएन अस्पताल के डॉक्टरों के लिए यह कोई नया कारनामा नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक कौशांबी के महेवा घाट निवासी भैयालाल का पुत्र राहुल अपने बड़े भाई रामबरन और भाभी के साथ भाई के पैर मैं लगे रॉड को निकलवाने के लिए एसआरएन अस्पताल आया था। जहां डॉक्टरों ने उससे पैसों की मांग किया सूरज और उसकी भाभी ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो तभी जूनियर डॉक्टर उन लोगों को अपशब्दों से नवाजना शुरू कर दिए। उसके बाद राहुल ने जब इसका विरोध किया तो डॉक्टरों ने उसे वार्ड नंबर एक के कमरे में घसीट कर जमकर पिटाई की सूचना पर एसआरएन चौकी में तैनात पुलिस पहुंची तो डॉक्टरों के चंगुल से राहुल को बचाकर लाई और उन लोगों को वापस बिना इलाज के भेज दिया। राहुल ने बताया कि उसके भाई रामबरन की कुछ महीने पहले एक्सीडेंट में पैर टूट गया था। जिसका इलाज एसआरएन में चल रहा था उसके पैर में रॉड पड़ा हुआ था पैसे ना होने के कारण यहां से डिस्चार्ज करा लिया था आज पैर में लगे रॉड को निकलवाना था लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने उसे बुरी तरह गाली गलौज किया और मारा-पीटा भी। वार्ड नंबर एक में भर्ती लोगों से जब बात की गई तो उन लोगों ने बताया कि यहां यह बातें अक्सर होती है कि डॉक्टर से अगर कोई सवाल करता है तो यह लोग मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।