फ्री होल्ड प्लाट कारोबारी की दबंगई चरम पर झांसा देकर प्लाट बेचना फिर आर्थिक और मानसिक रूप से तंग करना बन गया है पेशा
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों राजस्व विभाग की अनदेखी का मामला रोज एक नया गुल खिला रहा है। एक ताजा मामला प्रकाश में आया है कि प्लाट कारोबारी ज्ञान चंद साहू अपने झांसे में लोगों को फंसा कर आर्थिक मानसिक रूप से परेशान करता है। मिली जानकारी के मुताबिक मौजा जोरवट की आ. स. 141 मे ज्ञानचंद साहू द्वारा जमीन की प्लाटिंग की जा रही है जिसमें शंकरगढ़ के भोले भाले लोगों को फंसाया जा जा रहा है।
जब ज़मीन की रजिस्ट्री हुई थी (25 जुलाई 2022) तो सुजीत सिंह के घर के पीछे (मेन रोड से 50 फिट अन्दर ) से 60/45 फिट की जमीन रजिस्ट्री हुई थी
अब ज्ञानचन्द्र साहू मेन रोड से 50 फिट के बाद दूसरे को कब्ज़ा देकर विवाद की स्तिथि उत्पन्न करा रहे हैं। अगर फ्रीहोल्ड प्लाट कारोबारी ऐसे ही गफलत में डालकर लोगों को प्लाट बेचते रहे, परेशान करते रहे तो किसी दिन बड़ा विवाद हो सकता है। जबकि यह अवैध फ्रीहोल्ड प्लाट बेचने वाले कारोबारी ना तो जीएसटी पे कर रहे हैं और ना ही आवासीय प्लाट के नाम पर कोई सुविधा मुहैया करा रहे है।
R. D. Diwedi