महेश नवमी पर विशाल रक्तदान महोत्सव 24 को, व्यापारिक संगठनों ने की रक्तदान की अपील


आयोजन समिति के सदस्यो ने औद्योगिक क्षेत्र की 200 फैक्ट्री में किया संपर्क, अच्छा मिला रिस्पांस

भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा एवं सत्कार सिंथेटिक के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय बंशीलाल सोडाणी की स्मृति में 24 मई शनिवार को एक विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की रक्तदान शिविर को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने अपने सदस्यों से रक्तदान की अपील की है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य गोविन्द सोडानी, शिव सोडानी, रघु, जयप्रकाश, राधाकिशन सोमानी, महेश हुरकट, सुरेश कोगटा, सुरेश बिरला, केजी राठी, महावीर झंवर औद्योगिक क्षेत्र में 200 फैक्ट्री में संपर्क कर चुके हैं और उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है। सभी जगह संपर्क कर प्रचार सामग्री वितरित कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर सत्कार सिंथेटिक्स प्रा. लि., एफ – 66 रिको एक नंबर चौराहा, पुर रोड, भीलवाड़ा में शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के संरक्षक श्याम चांडक, दामोदर अग्रवाल, महासचिव मुकुन सिंह राठौड़, सिंथेटिक वीविंग मिल्स के रमेश गोमूर एवं संजय पेड़ीवाल, श्रीनगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष केदार गगरानी और संयोजक राधेश्याम सोमानी, न्यू क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के गौतम जैन एवं घनश्याम हेडा, भारत विकास परिषद के शहर समन्वयक शाम कुमावत, लघु उद्योग पार्टी के शंभू प्रसाद काबरा, पल्लवी लढा, गिरीश अग्रवाल, प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के राधेश्याम चेचानी, सत्येंद्र बिड़ला, रक्तदान प्रभारी तरुण सोमानी एवं राकेश काबरा आदि ने अपने संगठनों के सदस्यों से रक्तदान की अपील की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now