सवाई माधोपुर 21 सितम्बर। भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा मनाये जा रहे संस्कृति सप्ताह के तहत एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया।
भाविप के सचिव कपिल जैन ने बताया कि शहर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। जिसमें पहले दिन शुक्रवार को मेडिकल टीम द्वारा विद्यालय की कक्षा 11 की 72 छात्राओं का ब्लड टेस्ट किया गया, जिसकी संपूर्ण रिपोर्ट अगले दिन बालिकाओं को दी गई। दूसरे दिन शनिवार को परिषद की मातृ शक्ति द्वारा एक संवाद और परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
परामर्श शिविर में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमति प्रियंका सक्सैना ने बालिकाओ को उनके ब्लड टेस्ट की जांच रिपोर्ट चेक कर छात्राओं को उनकी रिपोर्ट अनुसार परामर्श दिया। उन्होने बालिकाओ से काफी संवाद किया और उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली उन्हें परामर्श देते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के टिप्स भी दिए। परिषद की मातृ शक्ति ने भी बालिकाओ से संवाद किया। मातृ शक्ति ने अतिथि डॉक्टर प्रियंका एवं प्रधानाचार्या नीरू गोयल का माला और दुपट्टा से स्वागत किया।
कार्यक्रम में मातृ शक्ति की ओर से महिला समन्वयक सुनीता सिंहल एवं हेमा गर्ग, सदस्या कल्पना माथुर, राधा गोयल, कौशल शर्मा, मीनाक्षी महेश्वरी, रुचि जैन के साथ ही परिषद के श्याम सुन्दर सिंहल, मनीष मंत्री, राजेश गोयल, विष्णु माथुर ने शिविर में पहुंच कर अपना सहयोग दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।