भाविप ने परिंडा वितरण समारोह का दूसरा चरण किया, 150 परिंडे वितरित किए


शाहपुरा |शाहपुरा में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित परिंडा वितरण का दूसरा चरण आज प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार प्रकल्प पवन बांगड़ की अध्यक्षता में तथा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ. विशिष्ट शक्ति के रूप में नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर तथा जिला समन्वयक यशपाल पाटनी, जिला सहसमन्वयक जय देव जोशी, सचिव दिलीप जैन और महिला संयोजिक इंदिरा धूपिया सहित भारत विकास परिषद के सदस्यों के साथ संपन्न हुआ.

इस अवसर पर 150 परिंडे वितरित किए गए तथा नव नियुक्त सदस्यों का ऊपरणा ओढ़ाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया. अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा को भारत विकास परिषद में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. चेतना छिपा रेनू जैन रमेश चेचानी अशोक चौधरी सुनील कोठारी नए मेंबर बनाए गए. तथा परिंदा वितरण की प्रेरणा देने वाले प्रेस क्लब अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा का स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर जयशंकर पाराशर नयन बाला सोमानी मधु जैन मधु नाम धराणी शंकर सिंह राठौड़ धर्मेंद्र जैन नवीद्र जैन सोनाली पोरवाल सरिता बगैरवाल अनीता टाक सुधा पारीक मीना राठौर सुनीता बलाई कैलाश गोठवाल रामेश्वर लाल बसेर भगत राम काबरा आदि कई मेंबर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हितेश शर्मा ने किया.


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : पीयूष पचौरी बने साइंटिस्ट किया डीआरडीओ दिल्ली में जॉइन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now