भाविप वीर शिवाजी शाखा ने दूधाधारी मंदिर में मनाया फागोत्सव


शाखा सदस्य शेखर सारस्वत, दशरथ भारद्वाज, रेखा सोमानी द्वारा फाल्गुन पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन किए पेश

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद की वीर शिवाजी शाखा की ओर से सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी मंदिर में धूमधाम से फागोत्सव भगवान के साथ फूलों की होली खेल कर मनाया। मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी एवं सुभाष शाखा के अध्यक्ष थे। सचिव सुभाष मोटवानी ने बताया कि महोत्सव के तहत ठाकुर जी के विवाह के उपलक्ष में वीर शिवाजी शाखा के 90 परिवार और शाखा सदस्य शेखर सारस्वत, दशरथ भारद्वाज, रेखा सोमानी द्वारा फाल्गुन पर आधारित होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा होली है… सहित एक से बढ़कर एक भजन पेश किए गए और आनंद के साथ फूलों की होली खेली। राधा कृष्णा का रूप धारण करके आई शाखा सदस्य रितु सोमानी, नेहा डाड के साथ सभी ने फोटो और सेल्फी का भी आनंद लिया। मंदिर के आसपास लगभग 400 महिलाओ और बच्चो ने भजनों में नाच कर भरपुर आंनद लिया। चंदा समदानी, कुसुम राठी, हेमलता पाटोदिया, डॉ. रूपा पारीक, हीना सारस्वत, लक्ष्मी भारद्वाज, श्वेता माहेश्वरी, वर्षा मित्तल, शशि बोड़ाना, सुशीला कोठारी, ममता अग्रवाल, महिमा अग्रवाल, कोमल मोटवानी, लता देवनानी, सीमा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, अनिता लोहिया, दीप्ति अग्रवाल, अशोक राठी, नरेंद्र पाटोदिया, सत्यप्रकाश लोहिया, मनोज सोनी, दिनेश नुवाल, हरिश अग्रवाल, हुकुम सिंह, निर्मल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, कमलेश सोमानी, राजेश अग्रवाल, पुनीत महेश्वरी, धर्मेद देवनानी, अनुराग वोहरा आदि का सहयोग रहा। शाखा के कमलेश बोड़ाना, राजकुमार समदानी, नवीन अग्रवाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now