भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद् की वीर शिवाजी शाखा की वरिष्ठ सदस्या वर्षा मित्तल के सहयोग से मुस्कान फाउंडेशन की देखरेख में संचालित सीताराम गौ शाला (काइन हाउस) में गायों, बछड़ों और नन्दी जी को हरा चारा व गुड़ खिलाया एवम् आरती की। वीर शिवाजी शाखा के सचिव सुभाष मोटवानी ने बताया कि यह वीर शिवाजी शाखा का स्थाई प्रकल्प है जिसके तहत शाखा के सदस्यो द्वारा अपने और अपने परिवार जन के जन्म दिवस और वैवाहिक वर्षगांठ पर दिए गए अंशदान से यह प्रकल्प लगातार अनवरत चल रहा है। शाखा के कमलेश बोडाना ने बताया कि भारत विकास परिषद की वीर शिवाजी शाखा द्वारा निशुल्क मेडिकल उपकरण बैंक की भी स्थापना की गई है, जिसके अन्तर्गत शहर में जिसे भी इन उपकरण की आवश्यकता है वह धरोहर राशी जमा करवाकर ले जा सकता है। योगेश मित्तल ने बताया कि आज गायों को हरा चारा व गुड़ के साथ ही कबूतरो व मछलियों को दाना भी डाला गया। इस आयोजन में पुष्पेंद्र बंसल के साथ अनुराग वोहरा, योगेश मित्तल, विनित नंदवाना, पुनीत माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल, महिला प्रमुख सुशीला कोठारी, शशि बोड़ाना, कोमल मोटवानी, मधु नंदवाना, आशा बंसल, श्वेता माहेश्वरी, अनिता अग्रवाल, पायल अग्रवाल, वर्षा मित्तल आदि उपस्थित थे।