आंध्र प्रदेश महेश को ऑपरेटिव बैंक लि. द्वारा ग्राहक संपर्क कार्यक्रम आयोजित, बैंक की विभिन्न जमा ओर ऋण योजनाओं की दी जानकारी
भीलवाड़ा। वर्तमान के इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में हमे टिके रहना हे तो नई नई टेक्नोलॉजी को स्वीकार करके स्टाफ को भी अपडेट रहना होगा तभी हम अपने व्यवसाय में वृद्धि कर पाएंगे। व्यवसाय में वृद्धि होगी तभी बैंक प्रगति कर पाएगा। यह विचार आंध्र प्रदेश महेश को ऑपरेटिव बैंक ली के जनरल मैनेजर श्रीनिवास राव ने बैंक में आयोजित ग्राहक संपर्क कार्यक्रम में व्यक्त किए। प्रबंधक राजेश जेन ने सभी का स्वागत किया और बैंक की विभिन्न जमा ओर ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की। संचालन संयुक्त प्रबंधक मदन खटोड़ ने किया। बैंक अधिकारी गौरव जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जय कुमार कोठारी, कैलाश चंद्र सोमानी, भवानी शंकर शर्मा, सुरेश भाटी, जगदीश सोनी, लक्ष्मीनारायण तोषनीवाल, धर्मेंद्र मेहता, ओम प्रकाश नुवाल आदि ने अपने विचार रखे और बैंक की सेवाओं की प्रशंसा की। कार्यक्रम मे मूलचंद बाफना, कैलाश पुरोहित, तपन झवर, नवनीत कुमार नौलखा स्टाफ सदस्य युवराज नागोरी, आशीष तिवाड़ी, सौरभ ओझा, पंकज शर्मा, मोहन सिंह, पूजा सुथार, कोमल खटोड़, गीता बाई आदि उपस्थित थे।